वाराणसी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के सातवें चरण के चुनाव हेतु वाराणसी के आठों विधान सभा क्षेत्र के लिये रिटर्निग अधिकारियों द्वारा गुरूवार को नोटिफिकेशन जारी करते ही नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गया। नामाकंन के पहले दिन आठो विधान सभा में किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामाकंन पत्र दाखिल नही किया गया। जबकि 62 लोगों ने नामाकंन पत्र खरीदे। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
गुरूवार को पहले दिन विधान सभा क्षेत्र 384 पिण्डरा से निर्वाचन हेतु क्रमशः श्याम लाल सिंह-भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी, धर्मेन्द्र कुमार राजभर-निर्दल, नरेन्द्र पाण्डेय-शिवसेना, श्रीप्रकाश मिश्र-निर्दल, मुमताज-महामुद्रिक दल, जसवंत विश्वकर्मा-रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया सहित 6,385 अजगरा (अ0जा0) से निर्वाचन हेतु कैलाश नाथ सोनकर-भारतीय समाज पार्टी, त्रिभुवन राम-बसपा, लालजी सोनकर-समाजवादी पार्टी, सदानंद प्रसाद-निर्दल, विधा देवी-बहुजन मुक्ति पार्टी सहित 4, 386 शिवपुर से निर्वाचन हेतु अजय गुप्ता-रिपब्लिकन पार्टी ए, रामदुलार-शोषित समाज दल, धर्मेन्द्र सिह- ओजस्वी पार्टी, नारायण साई-ओजस्वी पार्टी, हवलदार यादव-राष्ट्रीय लोकदल, कृष्णकांत-बहुजन मुक्ति पार्टी, बुद्वूराम-गांधी एकता पार्टी, शिवा सोनकर-राष्ट्रीय क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी, वीरेन्द्र सिह- बहुजन समाज पार्टी, सुभाष चन्द्र-निर्दल सहित 10,
387 रोहनियॉ से निर्वाचन हेतु मर्हेन्द्र पटेल-समाजवादी पार्टी, पार्वती यादव-निर्दल, कृष्णा पटेल-अपना दल, संगीता-मौलिक अधिकार पार्टी सहित 4,
388 वाराणसी उत्तरी से निर्वाचन हेतु अशोक कुमार सिंह-निर्दल, अमान अख्तर-सीपीआईएमएल, कुन्दन पाण्डेय-मानवाधिकार जनशक्ति पार्टी, सुब्रत कौशिक-निर्दल, हरिदास यादव-भारती समाजवादी सेना, राजेन्द्र कुमार गुप्ता-राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी, अब्दुल समद अंसारी-भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस, नर्रेन्द्र नाथ दूबे अडिग-अखिल भारतीय रामराज परिषद, प्रमोद कुमार-निर्दल, किरन-भारतीय समुदाय पार्टी, विनोद कुमार अग्रहरी-आम जनता पार्टी, सुजीत कुमार सिंह टीका-निर्दल, विनोद कुमार यादव-नवजन क्रान्ति पार्टी, सुजीत मौर्या-बहुजन समाज पार्टी सहित 14,
389 वाराणसी दक्षिणी से निर्वाचन हेतु राजेश कुमार मिश्रा-भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस, निलकंठ तिवारी-भारतीय जनता पार्टी, नरेन्द्र नाथ दुबे अडिग-अखिल भारतीय रामराज परिषद, शिवनाथ यादव-सीपीआईएमएल, सतीश कुमार अग्रहरी-निर्दल, प्रिया अग्रवाल-मानवाधिकार जनशक्ति पार्टी, किशन सेठ-निर्दल, ऋतिका रानी-निर्दल, विनोद कुमार-निद्रल सहित 9,
390 कैन्ट विधान सभा निर्वाचन हेतु विनोद-निषाद पार्टी, रिजवान अहमद-बहुजन समाज पार्टी, शंकर प्रसाद-जनक्रान्ति पार्टी, अजय मुखर्जी-भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी, विजय शंकर पाण्डेय-निर्दल, रामप्रकाश-निर्दल, अनिल श्रीवास्तव-भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस, गणेश शंकर चतुर्वेदी-निर्दल, शत्रुध्न-आदर्शवादी काग्रेस पार्टी, सौरभ कुमार श्रीवास्तव-भारतीय जनता पार्टी
391 सेवापुरी से निर्वाचन हेतु सुरेन्द्र सिंह पटेल-समाजवादी पार्टी, नीलरत्न सिंह-अपना दल एस, श्याम लाल मौर्या-सीपीआईएमएल एवं तेजबहादुर सिंह-निर्दल सहित 4 लोगों ने नामाकंन पत्र खरीदे।
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope