• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

निर्वाचन कार्य से सम्बन्धित सभी प्रभारी अधिकारी अपने कार्यो में लाये तेजीःडीएम

नोएडा। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला अधिकारी एन पी सिंह ने कहा आगामी विधान सभा निर्वाचन को जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्वाध एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न करने के लिये जिला प्रशासन पूर्णरूप से कटिबद्ध है। निर्वाचन कार्याे को सम्पादित कराने के लिये जो प्रभारी अधिकारी एवं उनके सहायक प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की गयी है। उनके द्वारा अपने कार्याें को आयोग के दिशा निर्देशानुसार समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। उन्हानें स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्यो में किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगीं।

श्री सिंह अपने कैम्प आफिस नोएडा के सभागार में समस्त प्रभारियों एवं सहायक प्रभारियों की बैठक में अध्यक्षता करते हुये उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होनें मतदान कार्मिकों की लगायी जाने वाली ड्यूटी की समीक्षा में पाया कि सभी मतदान कार्मिकों उनकी ड्यूटी प्राप्त करा दी गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहाकि सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण बहुत ही गहनता के साथ दिया जाये ताकि मतदान के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न होने पाये।
पुलिस विभाग के द्वारा की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में उन्होनें पाया कि वर्तमान तक विभाग द्वारा 5 हजार से ज्यादा शस्त्रों को जमा करा दिया गया है और यह कार्य निरन्तर जारी है साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुजाता सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान जो फोर्स उन्हें चाहिये उसके सापेक्ष 30 कम्पनियों की डिमाण्ड भेज दी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया आरम्भ है अतः जो उड़नदस्ता टीम फिल्ड में काम कर रही है ।उनके द्वारा गहनता के साथ चैकिंग किया जाये। साथ ही सभी उप जिला अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा उनके कार्याे की जॉच के साथ साथ स्वयं भी समय समय पर वाहनों की गहनता के साथ गोपनीय चैकिंग अभियान चलाया जायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन में कन्ट्रोल रूम की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है अतः इसी लिये इस कार्य के लिये सीनियर आफिसर के रूप में डीएफओं को लगाया गया है उनके द्वारा अपनी सभी तैयारियॉ भी पूर्ण कर ली जाये और निर्वाचन से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल सम्बन्धित के माध्यम से उसके निस्तारण की कार्यवाही करें।
उन्होनें कहा कि इस बार सभी शिकायतों को अपलोड भी किया जाना है अतः इस कार्य को भी गहनता के साथ किया जाये। उन्होंने निर्वाचन स्टेशनरी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि जहॉ से भी स्टेशनरी प्राप्त की जानी है। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर उसकी व्यवस्था दुरूस्थ रखी जाये और निर्धारित समय पर सभी बैग तैयार करा लिये जाये। इसीप्रकार निर्वाचन कार्यो में वाहनों की व्यवस्था का भी बहुत बड़ा कार्य है अतः परिवहन एवं आपूर्ति विभाग आपसी सामजस्य स्थापित करते हुये आवश्यकता के अनुसार वाहनों की व्यवस्था बनाने की कार्यवाही करें।


[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]

यह भी पढ़े

Web Title-noida dm np singh take a meeting on upcoming election
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: noida, dm np singh, take a meeting, upcoming election, up hindi news, up election 2017, up election, preparation , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved