फतेहाबाद । कॉलेज में पढ़ाई नहीं होने से नाराज भोडियाखेड़ा कॉलेज की छात्राओं ने फतेहाबाद-भादरा मार्ग पर रास्ता जाम करके प्रदर्शन किया । इस कॉलेज के समेत प्रदेश के एक्सटेशन लैक्चरार अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठै है । वहीं कॉलेज की छात्राओं की पढाई भी हड़ताल के कारण लगातार बाधित हो रही हैं । पढाई के लगातार बाधित होने के चलते फतेहाबाद के भोडियाखेडा गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज के सामने की सड़क को जाम कर दिया। जिससे फतेहाबाद को राजस्थान से जोडने वाला फतेहाबाद भादरा मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया। जिसके बाद जाम की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। छात्राओं का कहना था कि लैक्चरार की हड़ताल के चलते उनकी पढाई लगातार बाधित हो रही है जिसके कारण आज उन्हे मजबूरी में सड़क जाम का सहारा लेना पड़ा है। पुलिस की तरफ से छात्राओं को समझाने के बाद करीब 1 घंटे बाद उन्होंने जाम खोला । छात्राओं का कहना था कि सरकार एक्सटेशन लैक्चरार की मांगे मान नहीं रही है जिसके कारण उनकी पढ़ाई लगातार बाधित हो रही है। [ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ हम लिखते हैं दोनों हाथ से, दायां हो या बायां] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया स्थगित, बवाल के बाद पंढेर ने किसानों को वापस बुलाया
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope