• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 7

अब नोट जमा कराए तो पूछेंगे,कहां थे अब तक

नई दिल्ली। सरकार और रिजर्व बैंक ने सोमवार को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने को लेकर नई शर्तें लागू कर दीं। इनके मुताबिक, 5,000 रुपये से ज्यादा की रकम के पुराने नोट जमा करने वालों से कम-से-कम दो बैंक अधिकारियों के सामने ऑन रिकॉर्ड जवाब मांगा जाएगा कि आखिर उन्होंने अब तक अपने पैसे क्यों नहीं जमा करवाए और संतोषजनक जवाब मिलने के बाद ही पैसे जमा हो पाएंगे। इसी के साथ सरकार ने कहा है कि 30 दिसंबर 2016 तक 5000 रुपये से अधिक की रकम एक खाते में एक ही बार जमा करवा सकेंगे। इससे कम की रकम जमा करने पर यह शर्त लागू नहीं होगी।


इससे पहले तक के नियम के अनुसार 30 दिसंबर 2016 तक बैंकों में 500 और 1000 रुपये के प्रचलन से बाहर हो चुके नोटों को जमा करवाने को लेकर ऐसी कोई शर्त नहीं थी, लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब सरकार ने नोटबंदी से जुड़े अपने ही नियम अचानक ही बदले हों। मोदी सरकार नोटबंदी को लेकर हर दिन अपने ही नियमों को बार बार बदल रही है। नए शर्तों को लेकर जब जनता में असंतोष सामने आने लगा तो अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सफाई दी है कि 5000 रुपये से अधिक जमा करवाने पर भी कोई पूछताछ नहीं होगी, मगर यह एक बार ही जमा कराए जा सकेंगे।
यह नया निर्देश तब थोपा गया है जबकि सरकार लगातार अपील कर चुकी है कि चूंकि पैसे जमा कराने की मियाद 30 दिसंबर तक है, इसलिए लोगों को हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए। सोमवार से पहले सरकार कई बार कह चुकी है कि लोगों को बैंक शाखाओं में भीड़ बढ़ाने और लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास पैसे जमा कराने के लिए पर्याप्त समय है।

[@ रिवाल्वर दिखा कर पेट्रोल पंप से भागने वाले निकले चोर, युवती भी शामिल]

यह भी पढ़े

Web Title-No rush to deposit says finance minister Arun jaitley why haven,t you done so says RBI
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: no rush, deposit, arun jaitley, rbi, noteban, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved