जयपुर। देश के उत्तरी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण समूचे राजस्थान में लगातार तापमान में गिरावट के कारण ठिठुरन बढ गई है। वहीं कोहरे के कहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के चूरू में तापमान माइनस 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा श्रीगंगानगर में माइनस 1.1, माउंट आबू में माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। राजस्थान के सीकर के फतहपुर में भी तापमान जमाव बिन्दू से कम रहने के समाचार है। राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान गिरकर चार डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार राजधानी जयपुर में सर्द हवाओं के जारी रहने से ठिठुरन में कमी नही आई है। लोग रात से सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते देखे गए। जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्से कोहरे और सर्दी की चपेट में हैं। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में खड़ी फसलों पर हल्की बर्फ की चादर बिछी देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अलवर सहित कई हिस्सों में पाला पडऩे की सूचना भी है। जयपुर जिले के जोबनेर, श्रीगंगानगर और पर्यटन स्थल माउंट आबू में रात का तापमान माइनस में गिरावट दर्ज की गई। भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में पारा जमाव बिन्दू के पास पहुंच गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने प्रदेश में चल रही शीतलहर के कारण पूर्वी एवं उत्तरी राजस्थान में आगामी 24 घंटों में तापमान में कमी होने के साथ ही समूचे प्रदेश में सर्दी के तेवर और तीखे होने की आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार अभी राजस्थान में मावठ की बारिश होने के आसार नही है लेकिन, घना कोहरा छाया रहेगा।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope