• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिलाई क्षेत्र में लड़की तस्करी का नहीं कोई मामला :हरबंस

No case registered in the shilai area of trafficking of girls : Executive Commissioner - Sirmaur News in Hindi

नाहन (सिरमौर)। कार्यकारी उपायुक्त सिरमौर हरबंस नेगी ने कहा है कि शिलाई क्षेत्र में लड़कियों की तस्करी का कोई भी मामला प्रशासन अथवा पुलिस के ध्यान में नहीं आया है और उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि इस प्रकार का मामला किसी के ध्यान में आता है तो तुरन्त स्थानीय प्रशासन अथवा पुलिस को एक सौ नम्बर पर सूचित करें ।
कार्यकारी उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा गहनता से की गई जांच के उपरांत पाया गया कि विभिन्न समाचार पत्रों में भ्रामक समाचार प्रकाशित हुए है जिससे इस क्षेत्र की नारी के सम्मान में बहुत ठेस पहूंची है । उन्होंने कहा कि पुलिस की रिर्पोट के अनुसार शिलाई क्षेत्र में महिलाओं की तस्करी का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया और प्रशासन व पुलिस इस पर कड़ी नजर रखे हुए है । उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में न तो किसी पीड़ित पक्ष और न ही स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन व पुलिस को सूचित किया गया ।
इसके अतिरिक्त कुछ समाचार पत्र में शिलाई क्षेत्र में बेटियों के स्कूल छोड़ने बारे समाचार को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया है जबकि तथ्य इससे विपरीत है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत करवाए गए डोर.टू.डोर सर्वेक्षण के अनुसार शिलाई क्षेत्र में स्कूल छोड़ने वाली केवल छात्राओं की संख्या बहुत कम पहचान हुई है । उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि स्कूल छोड़ने वाली इन छात्राओं को पुनः स्कूल में दाखिल करने के निर्देश जारी कर दिए गए है ।
कार्यकारी उपायुक्त ने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस और शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है कि शिलाई क्षेत्र में बेसहारा महिलाओं व किशोरियों की पहचान के लिए विशेष अभियान आरंभ किया जाए तथा इसकी रिर्पोट शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए ताकि ऐसी महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए उन्हे कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और अपना कारोबार आरंभ करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी ।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि लड़कियों की तस्करी से संबधित मामला ध्यान में आता है तो इस पर कड़ा संज्ञान लेकर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।कार्यकारी उपायुक्त ने कहा कि शिलाई क्षेत्र के कॉलेज अथवा अन्य शिक्षण संस्थानों में छात्रों की तुलना में लड़कियों की संख्या काफी अधिक है और सरकार ने शिलाई व कफोटा में डिग्री कॉलेज भी खोले गए है ।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

यह भी पढ़े

Web Title-No case registered in the shilai area of trafficking of girls : Executive Commissioner
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: case, registered, area, shilai, trafficking, girls, executive commissioner, sirmour news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sirmaur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved