कोटा। नोटबंदी के चलते कोटा की भामाशाह मंडी में हम्मालों ने काम करना बन्द कर दिया है। वहीं दूरदराज से आए किसानों को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में किसानों के सब्र का बांध टूट गया। किसानों ने शनिवार को मंडी गेट के बाहर धरना देकर प्रदर्शन कर दिया। वहीं किसानों के धरना देने से भामाशाह मंडी में करीब आधा किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। किसानों का कहना है कि वो अपनी फसल के साथ तीन दिनों से कोटा में हंै। भामाशाह मंडी प्रशासन ने गेट को बन्द कर दिया है। जिन गाडिय़ों में अनाज लाया गया है वो किराया मांग रहे हैं। ऐसे में न तो किसानों के पास किराया देने के रुपए हैं और न ही खाना खाने के। वहीं भामाशाह मंडी के बाहर लगे ढाबे वालों ने भी खाने के दाम दोगुना कर दिए हैं। ऐसे में भामाशाह मंडी की पूरी व्यवस्था ही बिगड़ गई है। जब किसान भामाशाह मंडी में मौजूद अधिकारियों से बातचीत करने के लिए जाते हैं तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?
नोएडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी-एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : पीएम मोदी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope