मुंबई। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। गडकरी ने वोटरों से वोट के बदले पैसा लेने की बात कही है। महाराष्ट्र में एक चुनाव सभा में गडकरी ने कहा कि जहां से जो मिले, लोग बटोर लें। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी को ना बोलना नहीं, लेकिन वोट बीजेपी को देना भूलना नहीं। गडकरी ने कहा, बस एक बात याद रखना कि जिनको खाना है खाओ, पीना है पियो, जो मिलने वाला है सब ले लो। गडकरी यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि हराम की कमाई गरीबों को मिलने का यही तो समय है। गडकरी ने लातूर में कहा कि आने वाले दिनों में आपको काफी पैसे मिलने वाले हैं। महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और 19 अक्टूबर को परिणाम आने हैं। महाराष्ट्र में लगभग 25 साल बाद सभी राजनीतिक दल अलग-अलग चुनाव लड रहे हैं।
अमृतपाल अब भी फरार, उसके चार साथियों पर लगा एनएसए
भारत में खालिस्तान समर्थकों के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
पेपर खराब होने पर दिल्ली की दसवीं कक्षा की छात्रा ने गढ़ी छेड़ाछड़ की कहानी
Daily Horoscope