करौली। जिले के कैमला गांव की बैंक ऑफ बडौदा शाखा में पिछले 9 दिन से कैश वितरित नहीं होने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को बैंक के मुख्य गेट पर ताला लगा कर बैंक कर्मियो को अंदर बंद कर दिया। गौरतलब है कि कैमला बैंक की इस शाखा से आसपास के 20-25 गांवों के ग्रामीण जुडे हुए है जो प्रतिदिन 8 दिनो से 15-20 किमी दूरी से चलकर आते है कैश के इंतजार में सुबह से शाम तक बैठकर वापिस चले जाते है। ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों पर प्रभावशाली लोगों को गुप्त रुप से पैसा देने का आरोप भी लगाया।
'क्वाड' समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है - पीएम नरेंद्र मोदी
1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के 4 आरोपियों को 7 दिन की सीबीआई हिरासत
जलवायु परिवर्तन से भारत, पाकिस्तान में समय से पहले विनाशकारी गर्मी की '30 गुना अधिक संभावना'
Daily Horoscope