• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एनएचएम कर्मचारियों को मिल रहा है अन्य विभागों का समर्थन

NHM employees is to get support other departments - Hisar News in Hindi

हिसार। समान काम, समान वेतनमान देने की मांग को लेकर चार दिन से हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों को एक-एक करके जहां स्वास्थ्य मंत्रालय टर्मिनेट कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में कार्यरत स्थायी व अस्थायी कर्मचारी संगठनों का उनको समर्थन मिलना शुरू हो गया।
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत क्लर्क, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन, स्टाफ नर्स व एएनएम भी 29 अक्टूबर को काले बिल्ले लगातार एनएचएम कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करेंगे। इसके साथ-साथ एनएचएम एम्पलॉइज एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की सरकारी चिकित्सकों के संगठन से बात चल रही है, जिसमें चिकित्सक भी काले बिल्ले लगाकर समर्थन दे सकते हैं। इसके साथ-साथ विभिन्न विभागों के सफाई कर्मचारी व क्लैरिकल स्टाफ भी काले बिल्ले लगाकर समर्थन देंगे।
दूसरी तरफ एनएचएम के तहत जिले के सरकारी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में नियुक्त करीब 750 कर्मचारियों में से 500 से अधिक कर्मचारी ड्यूटी दे रहे हैं। इसके चलते अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आम नागरिक को अधिक परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है। वहीं क्रमिक अनशन पर बैठने वाले एनएचएम कर्मियों की संख्या 5 से बढक़र 8 हो गई है। इनमें डॉ. संदीप सिंधु, डॉ. मोनिका, स्टाफ नर्स पूनम, अंजू, मनीषा, लैब टैक्नीशियन नीलम, सूचना सहायक मनोज व लेखा सहायक बलिंदर हैं।

स्टाफ नर्सेज नहीं आईं ड्यूटी पर
एनएचएम एम्पलॉइज एसोसिएशन के तहत नियुक्त करीबन 32 नर्सेज ने अभी तक ड्यूटी जॉइन नहीं की है। इसके चलते स्थायी स्टाफ नर्सेज को उनकी निर्धारित ड्यूटी वार्ड से बदल कर अन्य वार्डों में ड्यूटी के लिए भेजा जा रहा है और साथ ही इन नर्सेज के रेस्ट भी फिलहाल कैंसिल कर दिए गए हैं।



यह भी पढ़े :चीनी सामान के बहिष्कार से बौखलाया चीन, भारत को दी यह धमकी!

यह भी पढ़े :CM अखिलेश के मंत्री के बिगड़े बोल. मंत्री नहीं होता, तो SP को चैंबर में मारता

यह भी पढ़े

Web Title-NHM employees is to get support other departments
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nhm, employees, get, support, other, departments, hisar, haryana hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hisar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved