• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एनजीटी की टीम ने लिया रोहतांग दर्रे का जायजा

NGTs team took stock of the Rohtang Pass - Kullu News in Hindi

कुल्लू। प्रधान सचिव तरुण कपूर की अध्यक्षता में एनजीटी की टीम ने बुधावर को पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे का दौरा किया और वहां पर्यटनीय गतिविधियों को व्यवस्थित करने पर चर्चा की। रोहतांग दर्रे में नियमित साफ सफाई होने से दर्रा अपने पुराने स्वरुप में लौट आया है। टीम ने इस पर संतोष व्यक्त किया। रोहतांग दर्रे में पहले गर्मियों में हर रोज 4 से 5 हजार पर्यटक वाहन जाते थे, जिन्हें एनजीटी ने कम कर प्रतिदिन 800 पेट्रोल वाले और 400 डीजल वाहन तक सीमित कर दिया है। पर्यटक वाहनों व सैलानियों का भार कम होने व गंदगी न पड़ने से दर्रे की सुंदरता भी लौटने लगी है। एनजीटी के निर्देशानुसार रोहतांग दर्रे में किसी भी प्रकार की पर्यटनीय गतिविधि नहीं चलाई जाएगी, जबकि मढ़ी में इको फ्रेंडली मार्किट बनाया जाना प्रस्तावित है। एनजीटी की टीम ने मढ़ी में रुककर इको फ्रेंडली मार्किट के बारे में भी चर्चा की। टीम ने पर्यटन स्थल सोलंगनाला का भी दौरा किया तथा पर्यटन की गतिविधियों को व्यवस्थित करने को लेकर स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। मनाली के एसडीएम एचआर बेरवा ने बताया कि एनजीटी की टीम ने प्रधान सचिव तरुण कपूर की अध्यक्षता में रोहतांग दर्रे का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मढ़ी, गुलाबा और सोलंगनाला में चलने वाली पर्यटन गतिविधियों को सही ढंग से व्यवस्थित करने पर भी विस्तृत चर्चा। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग कुल्लू के उप निदेशक रतन गौतम ने बताया कि रोहतांग दर्रे की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। समय-समय पर पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों में गंदगी सहन नहीं की जाएगी और इनकी सुंदरता बनाए रखने को यथा संभव प्रयास किये जाएंगे। उधर, पंचायत प्रधान सुंदर ठाकुर ने एनजीटी की टीम का स्वागत किया तथा पर्यटन गतिविधियों को व्यवस्थित करने को गंभीरता दिखाने के लिए एनजीटी की टीम का आभार जताया। खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

यह भी पढ़े

Web Title-NGTs team took stock of the Rohtang Pass
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ngt, team, stock, rohtang pass, manali, kullu, himachal news in hindi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kullu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved