फगवाड़ा । मोहल्ला गोबिंदपुरा में रेलवे लाइन के पास की झाडियों में एक नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस नवजात का शव जब अावारा कुत्ते नोंचने लगे तो स्थानीय लोगो को पता चला। लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी सूचना दी। जीआरपी प्रभारी गुरभेज सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरु दी। पुलिस ने आस पास क्षेत्रों में पता भी लगाया लेकिन नवजात से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल सकी। । नवजात बच्चे शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच शुरु दी है। जीआरपी प्रभारी ने अंदेशा जाहिर किया है कि ये किसी कुंवारी मां की करतूत हो सकती है ।
यह भी पढ़े :आकाशवीरों ने आसमान में दिखाई कलाबाजियां
यह भी पढ़े :दिल्ली नोएडा टोल ब्रिज पर पथकर समाप्त,4साल चली लडाई
अमेरिका के शिकागो के पास 4 जुलाई की परेड में गोलीबारी में 5 की मौत
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हुई, 17 अब भी लापता
पांचवां टेस्ट - चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 107/1, लीस अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद
Daily Horoscope