गोरखपुर/आजमगढ। यूपी विधानसभा चुनाव में नेताओं ने जुमलों की एक नई मिसाल पेश कर दी
है। चुनाव में श्मशान, कब्रिस्तान और गदहे जैसे संदभों के बाद अब एक नए
संदर्भ कसाब का इस्तेमाल हुआ है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी में
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों की तुलना कसाब से की है। [# यूपी चुनाव: विरोधियों की घेराबंदी में फंसे वजीर, पढें खास रिपोर्ट] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
कसाब एक पाकिस्तानी आतंकी था जिसे मुंबई हमले के दोष में फांसी दी गई थी।
बुधवार को अमित शाह ने पूर्वाचल में आजमगढ जैसे अहम इलाके में रैली को
संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि यूपी कसाब नाम की बीमारी से परेशान है।
फिर उन्होंने कसाब की परिभाषा बताते हुए कहा कि क का मतलब कांग्रेस,स का
मतलब समाजवादी पार्टी और ब का मतलब बहुजन समाज पार्टी बताया। यूपी का विकास
इसी कसाब की वजह से रूका हुआ है। अमित शाह ने यूपी के लोगों से मांग करते
हुए कहा कि इस कसाब को उत्तर प्रदेश से बाहर निकालिए।
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज अदालतों में होगी महत्वपूर्ण सुनवाई
उच्च गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रमों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से किया सकेगा वितरित : धर्मेंद्र प्रधान
रूस ने जवाबी कार्रवाई में 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को निकाला
Daily Horoscope