सिरसा। देर रात्रि पिपली पुलिस द्वारा एक कार से साढ़े आठ लाख की नई करंसी बरामद की गई है। पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद गाड़ी में 2 व्यक्ति नई करंसी लेकर जा रही है जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो वो दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर गाड़ी छोडक़र भाग गये। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर छानबीन की तो गाड़ी में 8 लाख 50 हजार की नई करंसी नोट बरामद हुए (जिनमें 6 लाख 22 हजार के 2000-2000 रूपये के नोट व 8000 रूपये के 500-500 रूपये के नए नोट 1लाख 70 हजार के 100-100 रूपये के नोट व 50 हजार रूपये के 50-50 रूपये के नोट शामिल है)। पुलिस द्वारा नई करंसी व कार कब्जा में लेकर आयकर विभाग की टीम के हवाले कर दिया गया। ये कार जिला परिषद की मेम्बर मनीषा क्वात्रा के पति अशोक क्वात्रा की है।
बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मुहम्मद यूनुस : शेख हसीना
सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं भारत-चीन संबंध : विदेश मंत्री जयशंकर
हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का 5 दिसंबर को विस्तार, छह से सात नए चेहरों को मौका मिलना तय
Daily Horoscope