नई दिल्ली। अनुशासन की मिसाल माने जाने वाले संघ की यूनिट ने सनसनी मचा रखी है। संगठन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले गोवा के पूर्व प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को किनारे किए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए कि अब सूबे के नए मुखिया लक्ष्मण बेहरे ने भी वेलिंगकर का समर्थन कर दिया है। लक्ष्मण बेहरे ने पूर्व प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को पूरी तरह से सही ठहराया।
लक्ष्मण बेहरे ने कहा कि गोवा में संघ को मजबूत करने का श्रेय उन्हें मिलना ही चाहिए। जिस तरह क्षेत्रीय भाषाओं को लेकर वेलिंगकर की ओर से जो आंदोलन किया गया वह सही था, भले ही वह भाजपा की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार के खिलाफ क्यों न हो।
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope