जयपुर। चिडिय़ा चोंच भर ले गई, नदी को घट्यो न नीर, दान दिए धन ना घटे कह गए दास कबीर, कबीर की कही इस बात का असर बजाज नगर की नेकी की दीवार पर देखने को मिल रहा है, जहां गरीब और जरूरतमंदों को उनकी जरूरत की चीजें मिल रही हैं।
ए.जी कॉलोनी के सौजन्य से एक माह पहले शुरू की गई इस नेकी की दीवार पर शहरभर के लोग कपड़े, जूते और अन्य जरूरत की वस्तुए यहां रख जाते हैं, जो यहां आने वाले गरीब और जरूरतमंदों के काम आती हैं। यहां इस दीवार की पूरे दिन देखभाल करने वाले मुन्ना ठाकुर ने बताया कि आसपास की कॉलोनी के लोग यहां कपड़े, शॉल, बैग, जूते आदि जरूरतमंदों के लिए रख जाते हैं। मुन्ना इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि जो भी जरूरतमंद या गरीब यहां आए, उसकी जरूरत का सामान उसे मिल सके।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope