राजस्थानी अंदाज में हुआ स्वागत, ढोल-नगाडों पर थिरके दुल्हन के परिजन
उदयपुर। लेकसिटी में अभिनेता नील नितिन मुकेश की दुल्हनिया बनने जा रही रूक्मणी सहाय सोमवार दोपहर अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ उदयपुर पहुंची। [@ परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
होटल रेडिसन ब्लू में दुल्हन रूक्मणी के साथ आए परिवारजनों को राजस्थानी पगडी पहनाई गई। दुल्हन व उसके परिवार का नील, उनके पिता नितिन मुकेश, माता निशी, भाई नमन ने स्वागत किया। पंजाबी ढोल नगाडों की थाप पर दुल्हन के साथ आए परिवारजनों व रिश्तेदारों ने ठुमके लगाए। होटल के आंगन में रूक्मणी सहाय पर फूलो की बरसात की गई।
मंगलवार को मेहंदी की रस्म होगी जिसमें दुल्हा व दुल्हन अपने हाथों पर मेहंदी रचाएंगे। 8 फरवरी को महिला संगीत जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शिरकत करेंगे। 9 फरवरी को नील-रूक्मणी संग सात फेरे लेंगे। अभिनेता नील की शादी के लेकसिटी में चर्चे हो रहे है।
होटल में मौजूद पर्यटन व युवा नील के साथ फोटो व सेल्फी खिंचवा रहे है अधिकांश सितारे 17 फरवरी को मुंबई की होटल जेडब्ल्यू मेरिऑट में होने वाले रिसेप्शन में ही शिरकत करेंगे। शाही मेहमानों का आना मंगलवार से शुरू हो जाएगा। शादी में करीब 300 से 350 चुनिंदा मेहमान शरीक होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope