अजमेर। यहां नसीराबाद के राजकीय चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सा शिविर में ऑपरेशन के बाद करीब 9 मरीजों की आंखों में संक्रमण से आंखों की रोशनी को खतरा उत्पन्न हो गया है। ऑपरेशन के दूसरे दिन मरीजों की आंखों की जांच करने के दौरान आंखों की पुतली पर सूजन एवं बहुत धुंधला दिखाई देने पर चिकित्सकों ने आनन-फानन में मरीजों को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में रेफर कर दिया। नेत्र रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सभी मरीजों का उपचार शुरू कर दिया। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में नसीराबाद चिकित्सालय के चिकित्सकों की ओर से 9 पीडि़तों को एम्बुलेंस से लेकर पहुंचे। यहां नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश पोरवाल, डॉ. संजीव नैनीवाल ने मरीजों को वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। डॉ. पोरवाल के अनुसार सोमवार को नसीराबाद में नेत्र रोग विभाग के डॉ. जे.एस भाटी ने आंखों के ऑपरेशन किए। दूसरे दिन फॉलोअप में एक मरीज की आंख की जांच की तो पुतली पर सूजन व धुंधला दिखाई देने पर अन्य मरीजों की आंखों की जांच की। करीब 9 मरीजों की आंखों में संक्रमण होने पर उन्होंने मरीजों को रैफर किया। इनमें चार पुरुष एवं पांच महिलाएं हैं। आंखों में संक्रमण की वजह ऑपरेशन थिएटर का संक्रमणमुक्त नहीं होना, टंकी से सप्लाई होने वाला पानी, ऑपरेशन के बाद काम में ली गई दवा, ऑपरेशन के काम लिए गए उपकरण आदि से भी संक्रमण हो सकता है। तिलाना नसीराबाद निवासी ओंकार (50), अहेड़ा सरवाड़ निवासी उगमा (70), अजमेर निवासी मोहम्मद शरीफ (35), नसीराबाद निवासी हुकुम चंद (56), नसीराबाद निवासी तीजी देवी (65), सरवाड़ निवासी कमला (50), नसीराबाद निवासी सुखी (60), भीमपुरा नसीराबाद निवासी छोटी (70), नियाना नसीराबाद निवासी बदाम (60) की आंखों में संक्रमण हुआ है। इस बारे में नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश पोरवाल ने कहा कि मरीजों का ऑपरेशन नसीराबाद चिकित्सालय में हुआ। संक्रमण होने व एहतियात के तौर पर अजमेर रेफर किया है। मरीजों की आंखों में कुछ सुधार है। आंखों की रोशनी बचाने के लिए जो भी एहतियात के कदम हैं वह उठाए जा रहे हैं। [@ यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
बाढ़ के कारण न्यूयॉर्क में आपातकाल की घोषणा
गुलाबी नोट बदलने का आज आखिरी दिन !
चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन, सेना में शामिल होंगे 156 'प्रचंड' लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर
Daily Horoscope