चूरू। नर्स की लापरवाही और लालच के चलते हीटर से झुलसी नवजात के मामले में अब सामाजिक संगठनों के साथ राज्य सरकार भी संवेदनशील नजर आने लगी है। पहले जहां इसकी मदद को कोई आगे नहीं आया। वहीं अब नवजात और उसके परिवार की मदद के लिए कई संगठन आगे आए हैं और मदद भी दी है। दूसरी ओर राज्य सरकार ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। घायल नवजात से मिलने चूरू पहुंची राज्य बाल कल्याण संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने बच्ची के झुलसे हिस्से की प्लास्टिक सर्जरी करवाने का निर्णय लिया है। वहीं मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त और दण्डात्मक कार्यवाही की बात कही है। मनन ने लेबर रूम में बधाई के नाम पर की जाने वाली वसूली पर भी चिंता जाहिर करते हुए इस कुप्रथा को रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए। गौरतलब है कि चूरू के गढ़ परिसर में स्थित जनाना एवं शिशु केन्द्र में जन्मी एक नवजात को नर्स नीतू गुर्जर ने प्रसव के तुरन्त बाद लेबर रूम में लगे हीटर के सामने झुलसने के इसलिए डाल दिया। क्योंकि वह बधाई के नाम पर 500 रुपए परिजनों से उगाही करने चली गई थी। हीटर के सामने डालने के कारण बच्ची के पीछे का हिस्सा बूरी तरह जल चुका था। अब लापरवाह नर्स नीतू और यशोदा के खिलाफ परिजनों ने थाना कोतवाली में धारा 166, 336, 337 में मामला दर्ज करवाया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने 22 दिसम्बर को नर्स नीतू सहित चार लोगों को एपीओ कर दिया था। [@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope