मोहाली। किसी समय मोहाली में इमीग्रेशन धोखाधड़ी करने के आरोपों से चर्चा में आई महिला एजेंट नीना शर्मा को शुक्रवार को मोहाली की एक अदालत ने एक मामले में सजा सुना दी। कोर्ट ने महिला एजेंट नीना शर्मा को दो साल दस माह कैद की सजा सुनाई है। नीना ने बताया कि मोहाली पुलिस ने उन पर 80 मामले दर्ज किए थे। जिनमें से 70 मामलों में वह बरी हो चुकी है। जो सजा बाकी मामलो में उनको हुई है। उसके अलावा वह 2 साल 22 महीने की सजा पहले ही काट चुकी है। अब उन्होंने रिहा होने के लिए आवेदन किया था। जो मंजूर हो गया है।
पवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : कोर्ट ने अभिनेत्री केतकी चितले को न्यायिक हिरासत में भेजा
वकील की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली
राजीव गांधी की हत्या के दोषी पेरारिवलन को रिहा करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Daily Horoscope