गुरूग्राम। विमुद्रीकरण के समय में केआईआईटी कॉलेज ने
विद्यार्थियों में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु अध्यापकों के साथ
‘नीड आफ कैशलेस ट्रांसेक्शन ’ कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें अध्यापकों
को कैशलेश लेनदेन की विस्तृत जानकारी दी गई। जिससे की सभी अध्यापक
विद्यार्थियों को कैशलेस लेन-देन की ओर जागरूक करें तथा खुद भी कैशलेश
लेनदेन को अपनाएं। [@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]
कार्यशाला में अध्यापकों को तीनों कैशलेस
माध्यमों की जानकारी दी गई जिसमें मोबाइल वॉलेट्स के बारे में बताया गया
कि यह एक ऐसा माध्यम है जिससे कोई भी लेनदेन मोबाइल वॉलेट में जमा राशि
द्वारा किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक मनी के बारे में भी
विस्तृत जानकारी भी दी गई।
जिसमें डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा कोई भी
लेनदेन हो सकता है, बस इसके लिए आपके अकाउंट में निच्छित पैसा जमा होना
चाहिए और अगर लेनदेन ज़्यादा हो तो नेट बैंकिंग का भी इस्तमाल किया जा सकता
है। जिसमें एक तय सीमा तक कोई भी लेनदेन बड़ी ही आसानी से किया जा सकता
है।
एडमिन अफसर प्रियंका मारवा ने इस मौके पर अपने विचार रखते
हुए कहा कि आज के समय में यह आवश्यक है कि हम सभी को लेनदेन करने हेतु सभी
डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे कैश लोड कम होगा जो देश
हित में एक सकारात्मक पहेल होगी। इन सभी के साथ- साथ अध्यापकों की
जिज्ञासायों को भी दूर किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कैशलेस लेनदेन में
सुरक्षा के अहम पहलुओं पर चर्चा हुई।
इसके साथ ही कैशलेस लेनदेन करते समय
किन बातों का ध्यान रखना है तथा किन साइट्स से लेनदेन करना है आदि पर भी
जागरूक किया गया जिससे कोई भी फ्रॉड से बचा जा सके। जिसमें मुख्य रूप से
मनी हैकिंग से बचने के तरीकों पर जोर दिया गया।
इस मौके पर
वित्त मामलों के जानकार कार्तिक शर्मा ने कहा कि हम सभी को कैशलेस लेनदेन
ही करना चाहिए। जिससे हमारे कीमती समय की बचत होने के साथ-साथ हम देश हित
में टैक्स अदा करने की भूमिका अदा करते हैं। जो हमें एक नई पहचान देता है।
के आई आई टी कॉलेज के महानिदेशक एस एस अग्रवाल ने कहा कि हमें
विद्यार्थियों को कैशलेस लेनदेन की पूरी जानकारी के साथ उन्हें इस ओर
अग्रसर करना भी आवश्यक है जिससे की इस पहल का लाभ भी उन्हें मिल सके।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
Daily Horoscope