लुधियाना। आबकारी एवं कराधान विभाग ने जीएसटी नंबर जारी करने के पहले
दिन करीब 200 लोगों को आईडी और पासवर्ड अलॉट किए हैं। गौर हो कि आगामी
वित्तीय वर्ष से शुरू होने जा रही नई कराधान प्रणाली हेतु 16 से 31 दिसम्बर
तक वैट पंजीकृत डीलरों को यह नंबर दिए जाने हैं। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
गौरतलब है कि महानगर में
करीब 60 हजार पंजीकृत वैट डीलर हैं। लेकिन, पहले दिन महज 200 डीलर ही पहुंच
पाए हैं। एईटीसी- 3 के सतवंत सिंह के अनुसार विभाग तमाम डीलरों को जानकारी
देने के लिए एस एम एस भी भेजेगा। इसके तहत शनिवार को 17 दिसंबर को विभाग
के दफ्तर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि जो भी
आईडी या पासवर्ड लेकर जाएगा उसे विभाग की वेबसाइट में जाकर 120 एंट्री वाले
फॉर्म को भर कर उसे अपलोड करने पर जीएसटीएन मिल जाएगा। गौर हो कि यह आईडी
पासवर्ड अंग्रेजी के अक्षरों के हिसाब से महानगर में 16 से 21 दिसंबर तक
वितरित किए जाने हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कार्यवाही की बहुलता जनहित में नहीं, 118 को 1 में शामिल किया
पंजाब में नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी
भाजपा के लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल
Daily Horoscope