• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एनसीसी देश का प्रधान युवा संगठन, राष्ट्र निर्माण में इसका उच्चतम योगदान : देवव्रत

NCC Head of the State youth organization, the highest contribution to nation building: Debabrata - Shimla News in Hindi

शिमला। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर में हिमाचल प्रदेश से भाग लेने वाले 25 कैडेटों को सम्मानित किया। ग्रुप कमांडर, एनसीसी मुख्यालय शिमला ब्रिगेडियर ललित जोशी ने आज इन एनसीसी कैडेटों तथा अन्य अधिकारियों के साथ राजभवन शिमला में राज्यपाल से भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी देश का प्रधान युवा संगठन है तथा इसका राष्ट्र निर्माण में उच्चतम योगदान है। यह युवाओं की ऊर्जा को व्यापक गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए सृजनात्मक शक्ति में ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक परिवार से कम से कम एक युवा भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है तथा हमें अपने सैनिकों पर गर्व है कि उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए प्रदेश के लिए अनेक मेडल जीते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा कठिन परिस्थितियों में रहने के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में सेवाएं देने में अधिक सक्षम हैं। उन्होंने पंजाब की तर्ज पर राज्य में एनडी, अकादमी खोलने की कैडेटों की मांग का पूर्ण रूप से समर्थन किया। राज्यपाल ने एनसीसी प्राधिकरण को आश्वस्त करते हुए कहा कि बिलासपुर जिला में एनसीसी अकादमी के लिए आवश्यक निवास संबंधित प्रस्ताव को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने एनसीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के लिए अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह एनसीसी गतिविधियों को विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य करने के पक्ष में है, क्योंकि इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास तथा नेतृत्व के गुण संचारित होते हैं।
राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को राष्ट्र निर्माण गतिविधियों तथा स्वच्छता अभियानों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैडेटों को युवाओं को नशों के दुष्प्रभावों के बारे जागरूकता पैदा करनी चाहिए तथा एक नशामुक्त समाज की संरचना में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए विलक्षण सम्मान का अवसर है कि लगातार दूसरी बार पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा चण्डीगढ़ (पीएचएचपी एंड सी) टुकड़ियों का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश के एक ऑफिसर ने किया और कठिन परिश्रम तथा प्रशिक्षण के फलस्वरूप (पीएचएचपी एंड सी) निदेशालय ने समग्र प्रतियोगिता प्रधानमंत्री ट्रॉफी एंड बैनर को लगातार तीसरी बार जीता।
राज्यपाल को पुस्तक भेंट
राज्यपाल आचार्य देवव्रत को यहां राजभवन में सुमित राज वशिष्ठ ने टी शॉप ऐट नारकंडा नामक अपनी पुस्तिका भेंट की। पुस्तक में पहाड़ों के कठिन जीवन, प्राकृतिक आपदाओं के अलावा प्रदेश की रीति-रिवाजों तथा परम्पराओं के बारे में बताया गया है। राज्यपाल ने पुस्तक के प्रकाशन के लिए लेखक के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लघु कहानियों के रूप में पुस्तक पाठकों के मानस पटल पर चिरस्थायी प्रभाव छोड़ेगी तथा लोगों को अपनी समृद्ध संस्कृति तथा परम्पराओं के संरक्षण के अलावा प्रदेश की समृद्ध हरियाली को बचाने के लिए संवेदनशील बनाएगी।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]

यह भी पढ़े

Web Title-NCC Head of the State youth organization, the highest contribution to nation building: Debabrata
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: head, state, youth, organization, highest, contribution, nation, building, shimla news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved