जोधपुर। थोड़ी सी कच्ची छत, बाकी खुला आसमान और एक परिवार। परिवार में 6 सदस्य, लेकिन एक उम्रदराज शख्स को छोड़कर सभी की जिन्दगियों में सिर्फ और सिर्फ अंधेरा ही नसीब है। कुदरत ने ऐसा क्रूर मजाक किया। जिस पर किसी इंसान का बस नहीं चलता। अब प्रकृति ने तो मजाक कर दिया। लेकिन उससे भी बड़ा मजाक दुनिया वालों ने इनके साथ कर रखा है। जोधपुर के बाप ब्लॉक में इस परिवार में पांच सदस्य दृष्टिबाधित हैं और इनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी परिवार के मुखिया 80 साल के बुजुर्ग पर है। इस घर में ना बिजली का कनेक्शन है और ना ही गैस का। पीने के पानी की व्यवस्था के लिए भी प्रतिदिन लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है।
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 14 हजार से ज्यादा मामले
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जल्द ही उतरने और उड़ान भरने में सक्षम होगा राफेल
राममंदिर निर्माण के लिए यूपी के डिप्टी सीएम ने दी 30 महीने की सैलरी
Daily Horoscope