भरतपुर । रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में एनएसएस के द्वारा महाविद्यालय में 19 नवम्बर से कौमी एकता सप्ताह मनाया जा रहा है, मंगलवार को कालेज के द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली शहर के मुख्य बाजार में होकर वापस कालेज में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कौमी एकता पर छात्राओं व महाविद्यालय के व्याख्याताओं के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए। छात्राओं का इस पर कहना था कि हमारे देश विविधताओं का देश है जहां एक साथ कई घर्म व भाषाओं के लोग निवास करते है जब तक वो एकजुट हो कार्य नहीं करेंगे इस देश का विकास होना मुश्किल है जब सभी धर्मो के लोगों में एकता होगी तभी राष्ट्र सही मायने में मजबूत व सफल बनता है इसी परिपेक्ष्य में कौमी एकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य भारत में अलग अलग संस्कृतियों के लोगों के बीच अखण्डता, पे्रम व भाईचारे की भावना को प्रसारित करना है।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope