भरतपुर। जिले में राष्ट्रीय कृमि दिवस 10 फरवरी एवं मोप-अप डे 15 फरवरी पर आयोजित किये जाने वाले कार्यों से सम्बन्ध में जिला स्तरीय बैठक जिला कलक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. गुप्ता ने कहा कि जिले में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को शत प्रतिशत कृमि रोधी दवा पिलाने हेतु कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों से नामांकन रहित बच्चों की सूची आशा सहयोगिनियों से तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष अभियान की कमियों में सुधार लाकर अभियान को और बेहतर तरीके से चलाएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दस-दस बूथों के लिए चिकित्सा अधिकारियों को प्रभारी के रूप में नियुक्त करें और उनके मोबाइल नम्बर भी संबंधित बूथों पर रखें। जिससे आवश्यकता पडऩे पर संपर्क किया जा सके। बैठक में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष चौधरी ने कहा कि एक से दो वर्ष तक के बच्चों के लिए आधी गोली पीस कर एवं दो से 19 वर्ष के बच्चों के लिए एक गोली खाना खिलाकर दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृमि दिवस के अभियान का शुभारंभ 9 फरवरी को किया जाएगा।
[@ यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope