अमृतसर। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने आतंकवाद को बढावा देने के
लिए रविवार को स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का नाम लिया। साथ ही कहा कि यदि
पडोसी देश से आतंकियों को समर्थन मिलना जारी रहेगा तो आर्थिक सहायता की कोई
भी राशि युद्ध से तबाह देश को मजबूत होने में मदद नहीं कर सकती।
गनी की यह कठोर टिप्पणी अफगानिस्तान पर 6ठे मंत्रिस्तरीय हार्ट ऑफ एशिया
सम्मेलन-इस्तानबुल प्रक्रिया में की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में
आतंकियों के खिलाफ सैन्य अभियान कुछ चुनिंदा आतंकियों को उनके ठिकानों से
हटाने के लिए चलाए गए। गनी ने कहा,पाकिस्तान में सरकार प्रायोजित अभयारण्य
मौजूद हैं। तालिबान के एक अधिकारी ने हाल में कहा था कि यदि पाकिस्तान में
उन्हें सुरक्षित पनाहगाह न मिले तो वे एक माह भी नहीं टिके रह पाएंगे।
अफगानिस्तान के विकास पर आयोजित दो दिवसीय कार्यRम में भाग लेते हुए
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी ने यह बात कही।
इस सम्मेलन में पाकिस्तान की
विदेश नीति के वास्तविक प्रमुख सरताज अजीज भी हिस्सा ले रहे हैं।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने युद्ध से तबाह अपने देश के पुननिर्माण के लिए
50 करोड डॉलर दान देने के पाकिस्तान की पेशकश के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद
दिया, लेकिन पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक सरताज अजीज को प्रत्यक्ष रूप से
संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,जनाब अजीज, मैं आशा करता हूं कि महोदय आप
इसका इस्तेमाल पाकिस्तान में आतंकियों एवं चरमपंथियों से लडने के लिए
करेंगे।
# 13800 करोड आय का खुलासा करने वाला गुजरात का महेश शाह फरार
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope