मथुरा। राया थाना अंतर्गत गांव अयेरा के समीप बुधवार सुबह नौ बजे ओवरटेक करते समय नैनो कार सामने से आ रही स्कूल बस से भिड़ गयी। हादसे में कार चालक समेत 5 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गयीं। इनमें दो की हालत चिंताजनक है। वहां से गुजर रहे लोगों ने जैसे ही इस हादसे को देखा, वैसे
ही एटा की दर्दनाक घटना उनके सामने फिर से ताजा हो गई। [@ सुल्तानपुर की इस सीट पर कायम है अनोखा मिथक] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
मांट के गांव सुखनगढ़ निवासी श्याम पचौरी अपनी बेटी को अलीगढ़ में दिखाकर रिश्ता पक्का करने के लिये परिजनों के साथ नैनो कार से अलीगढ़ जा रहे थे। तभी नौ बजे करीब अलीगढ़ मार्ग पर गांव अयेरा के समीप ओवरटेक करके कार को निकालने का प्रयास किया। सामने से राया में सादाबाद रोड स्थित एसएसडी पब्लिक स्कूल की बस में घुस गयी। इसके चलते कार में सवार परिवार का ही रिंकू, श्याम, दुलारी, रेखा और प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गये। इन्हें तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचा लोगों के सहयोग से कार से बमुश्किल निकाल उपचार को जिला चिकित्सालय भेजा। यहां हालत चिंताजनक होने पर श्याम व प्रियंका को आगरा रेफर कर दिया है। इनकी हालत मरणासन्न बनी हुई है।
दूसरी ओर बस कार भिड़ंत के चलते करीब एक घंटे तक राया-अलीगढ़ मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने खासी मशक्कत के बाद वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाकर वाहनों का निकलवाया।
कोरोना टीकाकरण पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- अगर वैक्सीन है विश्वसनीय तो बीजेपी प्रमुख नेता ने क्यों नहीं लगवाई
अमित शाह बोले- PM मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना के खिलाफ दुनिया में सबसे सफल जंग लड़ी है
तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- बिहार 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री' बनती जा रही है
Daily Horoscope