नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल पद से अचानक इस्तीफा दे चुके नजीब जंग शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंच गए हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार एलजी का इस्तीफा अभी मंज़ूर नहीं हुआ है। अभी कानूनी प्रक्रिया चल रही है और तब तक वह पद पर बने रहेंगे। राष्ट्रपति दिल्ली से दस दिन के लिए बाहर हैं इसलिए जब तक उनका इस्तीफा आधिकारिक तौर पर मंजूर नहीं होता है, नजीब जंग पद पर बने रहेंगे। हालांकि सरकार इस मामले पर उनसे चर्चा कर सकती है। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजीनिवास जाकर नजीब जंग से मुलाकात की। शुक्रवार सुबह हुई मुलाकात के बाद केजरीवाल ने इसे सिर्फ औपचारिक मुलाकात बताया। दोनों की मुलाकात एक घंटे तक चली। केजरीवाल से जब सवाल किया गया कि एक घंटे क्या बात हुई, तो उन्होंने कहा कि यह नाश्ते पर हुई मुलाकात थी। जंग के इस्तीफा के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है।
'मोदी सरनेम' टिप्पणी मामले में राहुल गांधी सूरत कार्ट में होंगे पेश, दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, देखें तस्वीरें...
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope