प्रतापगढ़। शहर के गांधी चोराहे पर मंगलवार को मुस्लिम समाज ने उरी में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका। कश्मीर में हो रही लगातार आतंकवादी घटनाओं को लेकर मुस्लिम समाज ने रोष जताया है। सरहद पर होने वाले आतंकवादी हमलों में सुरक्षाबल भी शहीद हो रहे है। पिछले दिनों कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए हमले में 18 जवान शहीद हो गए। और 18 जवान घायल हुए थे। इस घटना के बाद प्रतापगढ़ जिले के मुस्लिम समाज के लोगो में आक्रोश व्याप्त है। शाम को गांधी चौराहें पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पूतला दहन किया। वही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। मुस्लिम समाज ने आतंकवादियो के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है। इस अवसर पर सडक़ो समाज के लोग उपस्थित थे।
आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 3अप्रैल तक बढ़ाई गई
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope