• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गीत-संगीत के बाद हुई नाटक की प्रस्तुति

Music and drama occurred after the presentation in azamgarg - Azamgarh News in Hindi

आज़मगढ़। देश की चर्चित नाट्य संस्था सूत्रधार संस्थान द्वारा आयोजित नाट्य समारोह आरंगम्-2017 की दूसरी संध्या का शुभारम्भ त्रिपुरारी शरण (चीफ सेक्रेटरी रेवेन्यू, बिहार सरकार), संगम पाण्डेय व मुकेश भारद्वाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आरंगम् के दूसरे दिन प्रथम सत्र में रंगसंगीत के अन्तर्गत बेगूसराय (बिहार) के शशिकान्त कुमार व साथी ने विभिन्न विधाओ के गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

दूसरे सत्र में मोहन राकेश कृत आषाढ़ का एक दिन का मंचन श्री अभिषेक पंडित के निर्देशन में किया गया। नाटक में नायिका मल्लिका (ममता पंडित) अपने प्रिय कालिदास(हरिकेश मौर्य) को अपने सम्मपूर्णता के स्तर पर जीती है। वह समर्पित भाव से कालिदास से प्रेम ही नही करती वरन् उसे अपने जीवन में महान होते देखना जाती है। इसके लिये उसे अपना सर्वस्व देकर केवल प्रतिक्षा करनी पड़ती है। जबकि मल्लिका कालिदास के लिये सिर्फ प्रेरणा मात्र हैं उसे मल्लिका प्रकृति एवं औदात्य का प्रतिक लगती है।

इन सबके बीच मल्लिका की मां अभ्बिका (डा अलका सिंह) का इन दोनो के प्रेम के प्रति नकारात्मक भाव जीवन के अपने कटु अनुभवों को प्रकट करता है। लेकिन मल्लिका अपने उद्देश्य के प्रति प्रंतिबद्ध है। इस बीच उज्जैनी के राजा, कालिदास को राजधानी आमंत्रित करते है। जहां उसे राज्ंय कवि का आसन प्राप्त होता है। वहां जाकर कालिदास अपने रचनाकर्म व भोग विलास में तल्लीन हो जाते हैं। वह राज्य कन्या प्रियंगुमंजरी (नेहा राय) से विवाह कर काश्मीर का शासन भार सभालने लेते हैं।

इस बीच मल्लिका अपने जीवन और भावना के साथ संघर्ष करते हुये लगारतार कालिदास की प्रतिक्षा करती रहती हे। एक एक दिन उसके जीवन में एक नयी समस्या व विशाद को जन्म देते है। इस बीच अम्बिका की मौत हो जाती है और मल्लिका नितान्त अकेली। मल्लिका धीरे-धीरे ग्राम पुरूष विलोम (श्रवण सिंह राणा) पर निर्भर हो जाती है। लेकिन नियति उसे इससे कही ज्यादा आगे तक ,खीच ले जाती है। जहां आज भी स्त्री भोग्या है। इन्हीं घटनाओं के परिणाम के रूप में मल्लिका के घर में एक नयी मल्लिका जन्म ले चुकी हैं और उसके अनतर के प्रकोष्ठ में न जाने कितनी कितनी आकृतिया है।

उसने अपना नाम खोकर एक विशेषण उपार्जित कर लिया है। उधर कालिदास काश्मीर में विद्रोह के कारण सबकुछ छोड़कर मल्लिका के पास पुन: सभी कुछ अथ से आरंम्भ करने के लिये लौट कर आते है। किन्तु उसकी दृष्टि में मल्लिका अब वह मल्लिका नही रही जो उसकी प्रेरणा भी। इसलिये वह मल्लिका को छोड़ चला जाता है। अनुस्वार-अनुनासिक की भूमिका में क्रमश: अंगद निषाद, रवि चौरसिंया, मातुल की भूमिका में दिव्य दृष्टा संजय, निक्षेप की भूमिका में संदीप व दन्तुल की भूमिका में अरविन्द चौरसिया ने शानदार अभिनय किया। सुग्रीव विश्वकर्मा की सेट परिकल्पना व रणजीत कुमार की प्रकाश परिकल्पना सराहनीय रही।


इस अवसर पर, अजीत राय, संगम पाण्डेय, हृषिकेश सुलभ, त्रिपुरारी शरण, मुकेश भारद्वाज (प्रधान सम्पादक जनसत्ता), श्री आनन्द नारायण सिन्हा( निदेशक-कलिदास अकादमी, उज्जैन), श्री सत्यदेव त्रिपाठी( श्री सुभाषचन्द्र कुशवाहा, डा आलोक मिश्र, श्री राकेश कुमार, स्वस्ति सिंह (अध्यक्ष स्वागत समिति), डॉ हेमबाला यादव, डॉ निर्मल श्रीवास्तव, डॉ ए के सिंह, डॉ खुश्बू सिंह, डॉ अलका सिंह, नीरज सिंह, विवके पाण्डेय, सुग्रीव विश्वकर्मा, रणजीत कुमार, नन्दकिशोर यादव तरूण राय, अविनाश सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

[@ यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Music and drama occurred after the presentation in azamgarg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: music, drama, occurred, presentation, azamgarh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, azamgarh news, azamgarh news in hindi, real time azamgarh city news, real time news, azamgarh news khas khabar, azamgarh news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved