मुकेश बघेल,गुरुग्राम। गुरूग्राम
पुलिस पर साल 2016 भारी रहा है, पुलिस के आकड़ो के हिसाब से हीनिय़श क्राईम
में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैं जिसमें हत्या , हत्या के प्रयास , रेप ,
रेप के प्रयास , डकैती , वाहन चोरी के केसों में इजाफा हुआ हैं। गुरूग्राम
ही हाईटेक और स्मार्ट कहे जाने वाली पुलिस पर साल 2016 भारी रहा हैं क्राईम
आकड़ो की बात करे तो 2015 से 2016 में 15 फीसदी ज्यादा केस दर्ज हुए हैं
2015 में जहां कुल 15873 केस दर्ज हुए हैं तो वही 2016 में कुल 17207 के
मामले दर्ज किए गए यानी कुल मिलाकर 1334 केसो की बढ़ोतरी इस साल रही हैं
[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
गुरूग्राम पुलिस की माने तो इस साल कुछ ऐसे केस रहे है जिमने कमी आई तो कुछ
केस रहे हैं जिनमें इजाफा हुआ हैं। ज्यादा हीनियश क्राईम के केसो में
पुुलिस अपराधियो पर नकेल कसने में कामयाब नही रही है । 2015 और 2016 के
मुकाबले क्राईम के केसो पर अगर गोर कर तो हत्या के 97 मामले 2015 में सामने
तो वही 2016 में हत्या के केसो में बढोतरी के 108 मर्डर केस पहुच गए, यानी
इस साल 14 ज्यादा लोगो को मौत के घाट उतारा है । तो वही हत्या के प्रयास
के मामलो में पुलिस का आकड़ा घटा हैं। 2015 में हत्या के प्रयास के कुल 91
केस दर्ज हुए थे तो वही 2016 में 9 केस कम होने के बाद कुल 82 मामलें सामने
आये है। इसी तरह से रेप के केस 2015 में 130, से 14 केस बढकर 2016 में 144
हो गए
रेप के प्रयास के दोनो सालो में 12 - 12 केस रहे है। रोबरी
की घटना पर पुलिस ने नकेल कसी और इस साल 46 रोबरी की घटनाऐ कम हुई है । वही
वाहन चोरो पर नकेल कसने में पुलिस इस साल पर नाकाम साबित हुई 2015 में
वाहन चोरी की जहां कुल 3700 वाहनो को गुरूग्राम से चोर ले उड़े तो वही 2016
में ये आकड़ा बढाकर चोर 3808 वाहनो के साथ चंपत हो यानी 108 वाहन ज्यादा
चोरी हुए है गुरूग्राम पुलिस ने जहां 2016 में हीनियश क्राईम पर नकेल कसने
में नाकाम साबित रही तो पुलिस कुछ केसो में पुलिस ने उम्मीद से ज्यादा काम
किया और आकड़ो मे कमी भी दिखाई लेकिन हाईटेक और स्मार्ट पुलिस के पास जवानो
भी इन आकड़ो को बढाने में एक अहम योगदान रहा हैं
राज्यसभा में वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश, विपक्ष ने लगाया पक्षपात का आरोप
एक्सप्लेनर : क्यों इनकम टैक्स बिल 2025 एक जरूरी और अहम सुधार है?
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
Daily Horoscope