लुधियाना। यहां के 33 फुट रोड पर हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया। पुलिस ने चार मुजरिमो को गिरफ्तार किया है। पांच अभी भी गिरफ्त से
बाहर है। पुलिस के अनुसार दोषियों ने मृतक को मफलर से गला घोंट कर मारा था। इस कत्ल कांड में इस्तेमाल की गयी कार लीवा को बरामद
कर लिया है और दूसरी स्विफ्ट कार की तलाश जारी है।
एडीसीपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि 16 दिसम्बर को थाना डाबा के एरिया में मनोज कुमार नामक एक
युवक तेजदार हथियारों से जख्मी कर गाड़ी में अगवा कर ले गए थे। मनोज के साथी
गगनदीप के बयानों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। तफ्तीश के दौरान
पुलिस को 9 दोषियों. में से चार दोषियों को ग्रिफ्तार कर लिया है।
किसी बात को लेकर इन में तकरार हो गयी और आपसी
रंजिश बन गयी। अदालत में किसी केस की तारिख की पेशी को लेकर इन लोगो
का फिर झगड़ा हुआ । जिसके बाद दोषियों ने मनोज पर तेज धार हथियारों से हमला कर उसे अगवा कर दो कारो में ले गए । रास्ते में गला घोंट कर मार दिया और कूमकलां के शमसान घाट में मिटी
का तेल डाल कर जलाने की कोशिस की। उसके अर्ध जले कपड़ो से मृतक मनोज की शिनाख्त हो सकी। पुलिस के मुताबिक दोषियो पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है।
5-G तकनीक देश की गवर्नेंस में सकारात्मक बदलाव लाएगी : PM मोदी
राजनाथ सिंह ने किया भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत INS सूरत और INS उदयगिरी का शुभारंभ, देखें तस्वीरें
एआईएमपीएलबी ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण की निंदा की, कहा कोई 'शिवलिंग' नहीं मिला
Daily Horoscope