अजमेर। हिस्ट्रीशीटर और तस्कर धर्मेन्द्र चौधरी की गुरुवार देर रात गोली मार का हत्या कर दी गई। अज्ञात हत्यारों ने पटेल स्टेडियम के पास धर्मेंद्र के साथ खड़े बैडमिंटन कोच को भी घायल कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में अजमेर के जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया। अजमेर में एक बार फिर सम्पति विवाद में किसी को जान गंवानी पड़ी है। भूमि विवाद को लेकर पुलिस से बर्खास्त किए गए हिस्ट्रीशीटर धर्मेन्द्र चौधरी को गुरुवार रात को पटेल मैदान के इंडोर स्टेडियम के बाहर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। इस दौरान उसके साथ बैडमिंटन कोच वेदप्रकाश भी थे। हमलावरों ने देर रात का समय इसलिए चुना क्योंकि इस वक्त धर्मेन्द्र बिना हथियार के घुमाने आता था। मौका देख हमलावरों ने उसे गोली मारी और उसके ऊपर बियर को बोतल से भी हमला किया। जिससे उसके सिर पर भी चोट आई थीं। हमलावरों ने उसकी गाड़ी को भी डंडों और सरियों से तोड़ दिया था। लोगों ने दोनों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। यहां धर्मेन्द्र चौधरी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बैडमिंटन कोच वेदप्रकाश का इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि धर्मेन्द्र की दुश्मनी अन्य प्रोपर्टी डीलर संजय मीणा और विक्रम से कई सालों से चली आ रही थी। कई बार दोनों से लड़ाई भी हो चुकी थी। कुछ दिनों पहले भी अजमेर में एक प्रोपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में राजस्थान के अस्पतालों में आज ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, सरकार ने की कार्रवाई की तैयारी
अतीक के भाई अशरफ का दावा : एक बड़े अफसर ने दी धमकी, दो हफ्ते में बाहर निकालकर निपटा देंगे
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अभद्र भाषा पर क्या कार्रवाई की गई
Daily Horoscope