• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नगर निगम खराब गाडी की तरह खडा करने के भी लगते पैसे

Municipal poor start to raise money like car - Shimla News in Hindi

शिमला। भाजपा मंडल की दो दिवसीय बैठक शिमला में संपन हुई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रदीप कश्यप ने की। बैठक में प्रदेश महामंत्री चंद्र मोहन ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी, संसद वीरेंद्र कश्यप, विधायक सुरेश भारद्वाज, संजय सूद विशेष रूप में उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला की वामपंथी शासित नगर निगम ख़राब गाड़ी की तरह है, जिसको खड़ा करने के भी पैसे लगते है। नगर निगम शिमला ने शहर की भोली-भाली जनता को हर कदम पर धोखा दिया है, निगम ने पहले कहा कि शहर पर यूनिट पर एरिया टैक्स नहीं लगेगा और कुछ समय बाद लगा दिया। पहली बार शिमला शहर को पानी की इतनी गंभीर किल्लत का सामना करना पड़ा। शिमला शहर को स्मार्ट सिटी न बनने के पीछे अगर किसी की गलती है तो वो शिमला के महापौर की ही है जिन्होंने आंकड़े बदल कर शहर के साथ बड़ा धोखा किया। उन्होंने कहा कि इस बार की बर्फबारी में निगम की सारी पोल खुल गई जनता को किसी भी प्रकार की सेवा देने में नगर निगम विफल रहा। सरकार का आपदा प्रबंधन पूरी तरह से फेल हो गया और जनता को बहुत जायदा तकलीफो से जूझना पड़ा। उन्होंने कहा जनता जान गई है कि कौन जिम्मेदार है शिमला शहर की हालत बिगाड़ने के लिए। जनता इस बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के मूड में है। प्रदेश महामंत्री चंद्र मोहन ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार में नगर निगम चुनावों को लेकर बैठक ली और विस्तार में चर्चा की।
शिमला के संसद वीरेंद्र कश्यप ने केंद्र की योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया और आह्वान किया कि कैशलेस इंडिया जैसे प्रधानमंत्री के सुंदर सपने को धरातल पर सच साबित कर दिखाना है और जनता से सीधा संपर्क कर उनको कैशलेस इंडिया के फायदों से अवगत करवाना हैं। बैठक में प्यार सिंह कंवर, संजीव ठाकुर, संजीव सूद जोनी, गौरव कश्यप, परीक्षित शर्मा, भारती सूद, सुभ महाजन, पूर्णिमा जिंटा, ममता गुप्ता, रजनी, शीतल व्यास, विवेक महान, बिट्टू, कर्ण नंदा, संजय कालिया, राज कुमार, जसविंदर सिंह, राजेश शारदा, मदन शर्मा, भानू, जगजीत बग्गा और अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

[@ हिमाचल: 2016 में वीरभद्र मामला, युग हत्याकाण्ड, केएनएच प्रकरण और भारत-पाक मैच ने बटोरी सुर्खियां]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Municipal poor start to raise money like car
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: municipal, poor, start, raise, money, like, car, shimla news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved