बूंदी । कजली तीज महोत्सव के तहत शुक्रवार रात्रि मेला रंग मंच पर मुम्बई से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई थे। सभापति महावीर मोदी व आयुक्त पंकज मंगल सहित अन्यों ने स्वागत किया।
कार्यक्रम मे पार्षद योगेन्द्र जैन, जावेद अख्तर, राजेश शेरगढिया, सीमा राठौर, पेन्शू सिंह, हरिओम सैनी, संजय पाण्डे, मनीश सिसोदिया, टीकम जैन, संजय भूटानी, प्रेमप्रकाश जांगिड, कमलेश वर्मा सहित एईएन अरूणेश शर्मा, जेईएन जोधराज मीणा, पीए राजेन्द्र सिंघानिया, राजेन्द्र नाथावत, मुकेश, पवन आदि मौजूद रहें। संचालन राजकुमार दाधीच ने किया।
कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना मून ग्रुप द्वारा गणपति बप्पा मोरिया गीत पर नृत्य से हुई। अलीशा ने कही चक्कू चला कही गौली चली........होटो मे ऐसी बात मै दबा के चली आई......गीतों पर डांस की प्रस्तुती दी। गायक शायब खान ने पर्दा है पर्दा .......इक हसीना थी इक दिवाना था.............शराबी आंखे जो तेरी देखी......गीतों को श्रोताओं के सामने पेश किया। एम जे फाइव ग्रुप ने वन टू का फोर......धूम मचा दे धूम मचा दे धूम......आई एम एम डिस्को डांसर.......फोर टी सेवन वेट कुडी का........मेरे घर में अधेरे कभी नही.......जुम्मा चुम्मा दे दे चुम्मा........पीछे पीछे नच दे कुंवारे......... मे तेरा बॉय फ्रेंड तू मेरी गर्ल फ्रेण्ड........ पीछे पीछे देख जरा.......बोलो तारा-तारा......डांस की प्रस्तुति दी तो युवा भी दर्शक दीर्घा मे खडे होकर नाचने लगे। गायिका सोनाली सिंह ने लेला में लेला.......दम मारो दम मीट जाए गम........मुन्नी बदनाम हुई..........सरीखे गीतों की मन मोहक प्रस्तुति दी। मून डांस ग्रुप ने बे जुबां सबसे.......किसी उम्र का जरिया.......बजने दे ढोल ताशे तडक-तडक गीतों पर डांस किया तो दर्शक भी थिरकने लगे। लाफ्टर सन्तोश चैहान ने असरानी, ओमप्रकाश, मिथुन, शत्रुघन सिन्हा, धर्मेन्द्र, सुनिल शेट्टी, सनी देओल, कलाकारों की आवाज सुनाकर श्रोताओं को गुदगुदाया। डांसर रश्मि ने अरे राम म्हारे पागा में चाल्यों बीछुडो......बेगी को बेस पसंद है......गीतों पर डांस की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभापति महावीर मोदी ने बताया कि 4 सितम्बर को 15 दिवसीय मेले का समापन पारितोषिक वितरण व आर्केस्ट्रा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope