बरेली। बरेलवी मसलक से जुड़े इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जालिम बताया है। मौलाना ने कहा कि सपा में चल रही घरेलू लड़ाई से सूबे का विकास रुक गया है। उन्होंने कहा कि अखिलेख यादव ने बेटे की जिम्मेदारी नहीं निभाई, जबकि मुलायम सिंह यादव ने बाप का फर्ज अदा किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मुलायम सिंह का समर्थन करेंगे।
दरगाह आला हजरत खानदान से जुड़े आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां गुरुवार की देर रात लखनऊ से बरेली मोहल्ला सौदागरान स्थित अपने आवास पर पहुंचे। दैनिक अखबार ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में उन्होंने कहा, यूपी का चुनाव बहुत अहम है। इस चुनाव से 2019 का रास्ता तय होगा। यूपी में फिरकापरस्ती हावी नहीं होनी चाहिए।’ मौलाना ने कहा कि सपा के मुलायम सिंह यादव इस वक्त मजलूम और कमजोर हैं। उनकी मदद करना मेरी जिम्मेदारी है। मुलायम सिंह यादव के साथ छोटे दलों को जमाकर उनका समर्थन में उतरेंगे। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हम सच्चे मुसलमान हैं। मुसलमान हमेशा मजलूम के साथ होता है, जालिम के साथ कभी नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने बाप की हैसियत से अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम दिया, लेकिन बेटे की हैसियत से अखिलेश यादव ने बाप का साथ नहीं दिया और घर से निकाल दिया।
रामगोपाल यादव ने गेम खेलकर बिहार में नुकसान पहुंचाया
जेल में डालकर तोड़ना चाहते थे हौसला, मेरा हौसला सौ गुना बढ़ गया : केजरीवाल
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
तेजस्वी यादव ने सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत का किया स्वागत
Daily Horoscope