जयपुर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के कार्यों की
गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए गैर मरुस्थलीय जिलों के कलेक्टर, मुख्य
कार्यकारी अधिकारी, उप वन संरक्षक तथा परियोजना प्रबंधक वाटरशैड सहित
संबंधित अधिकारियों की गुणवत्ता कार्यशाला का आयोजन बूंदी एवं बांसवाड़ा
जिलों में किया जाएगा।
राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने बताया कि गुणवत्ता कार्यशाला के
अवसर पर अधिकारियों को अभियान के प्रथम चरण में बूंदी एवं बांसवाड़ा जिलों
में किए गए जल संरक्षण के विविध कार्यों का अवलोकन भी करवाया जाएगा।
कार्यशाला का आयोजन जनवरी, 2017 में होगा। वेदिरे शुक्रवार को यहां अभियान
की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यों को
निर्धारित समय पर पूर्ण करने तथा गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश
दिए। बैठक में प्रमुख शासन सचिव जलदाय जे.सी. महान्ति, आयुक्त नदी बेसिन
एम.एस. काला, आयुक्त वाटरशैड अनुराग भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के नोडल
अधिकारी मौजूद रहे।
[@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope