बठिंडा। गत 31 जनवरी को मौड़ मंडी में कांग्रेसी प्रत्याशी हरमंदर सिंह जस्सी की नुक्कड़ सभा के बाद हुये धमाके में मारे गये 10 वर्षीय बच्चे जपसिमरन सिंह की मौड़ मंडी के विश्वकर्मा भवन में आयोजित अंतिम अरदास में बड़ी संख्या में लोग व नेता शामिल हुये। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे] [@ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]
इस अवसर पर इंकलाबी मार्क्सवादी पार्टी आफ इंडिया के नेता मंगत राम पासला ने कहाकि ऐसी घिनौनी कारवाई करने वालों को मौत की सजा मिलनी चाहिये ताकि फिर से कोई ऐसा कांड करने की हिम्मत न कर सके। मौड़ से कांग्रेसी प्रत्याशी हरमंदर सिंह जस्सी ने कहाकि इस धमाके में मारे गये बच्चों व दूसरे लोगों को वह कभी नहीं भुला सकते तथा यह हादसा उन्हें पूरी जिंदगी याद रहेगा क्योंकि यह धमाका उनकी आंखों के सामने हुया था। उन्होंने कहाकि पंजााब में कांग्रेस की सरकार बनने पर मृतकों के वारिसों को 50-50 लाख रूपये मुआविजा वहीं घायलों को पांच-पांच लाख रूपये मुआविजा दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त उनके परिवार के एक-एक सदस्य कौ नौकरी दी जायेगी। बच्चे जपसिमरन सिंह के परिवार के सदस्यों ने इस बात पर रोष जताया कि 10 दिन बीत जाने पर भी बच्चों व दूसरे लोगों के हत्यारों का पुलिस कोई सुराग नहीं ढूंढ सकी।
अंतिम अरदास के अवसर पर प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार ओम प्रकाश सिंह जिंदल, नगर परिषद मौड़ के अध्यक्ष ज्ञान सिंह, आम आदमी पार्टी के मौड़ मंडी से प्रत्याशी जगदेव सिंह कमालू, शिअद के प्रत्याशी जनमेजा सिंह सेखों व मंडी निवासी पस्थित थे। इसी कांड में मारे गये 12 वर्षीय बच्चे सौरभ सिंगला की अंतिम अरदास 12 फरवरी को मौड़ मंडी रेलवे स्टेशन के नजदीक श्री सनातन धर्मशााला में रखी गई है। इस कांड को लेकर आज भी लोगों में सहम का वातावरण है।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope