मेरठ।वेस्ट एंड रोड स्थित मेरठ पब्लिक स्कूल फार गर्ल्स द्वारा गुरूवार को अपना स्थापना दिवस मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षा के साथ-साथ सेवा भाव की भावना से ओत-प्रोत होकर दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं व खाद्य सामग्री को सामूहिक केन्द्रों पर जाकर वितरित किया। कक्षा 11 एवं प्राईमरी वर्ग की कुछ छात्राएं अपनी अध्यापिकाएं श्रीमती रिवेका जोजफ व श्रीमती अल्पना ऋषि के साथ वृद्धाश्रम व एचआईवी केन्द्र पर गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक विक्रमजीत सिंह शास्त्री, एवं निदेशिका केतकी शास्त्री व प्रधानाचार्य मधु सिरोही के साथ-साथ संस्थापक ताराचंद शास्त्री ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
[@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
इंडिगो क्रू मेंबर से छेड़छाड़ के आरोप में नशे में धुत स्वीडिश यात्री गिरफ्तार
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope