सीकर। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें एक कॉलेज लेक्चरर और सांसद सुमेधानंद के बीच हुई वार्ता का खुलासा हुआ है। इस खुलासे में सांसद सुमेधानंद ने कहा है कि संघ के आगे राज्य की मुख्यमंत्री भी नतमस्तक हैं। ऑडियो में सुनाई दे रही बातचीत के अनुसार, श्रीधर शर्मा कॉलेज में लेक्चरर है, जिसने अपने स्थानांतरण को लेकर सांसद से बात की। इस पर सांसद ने कहा कि संघ जिसे चाहता है, वहीं मनमाफिक पोस्टिंग मिलती है। बिना संघ के इस जमाने में स्थानांतरण और मनमाफिक पोस्टिंग नहीं ली जा सकती। [@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
ऑडियो में, जब कॉलेज लेक्चरर ने अपना दुख जताया तो सांसद ने कहा कि सीएम कार्यालय भी संघ के आगे नतमस्तक है। सांसद ने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी संघ के इशारे पर काम करती हैं। इस ऑडियो से तो यह साफ जाहिर हो गया कि संघ और भाजपा के बीच में जिस तरह से दबाव की राजनीति चलती है, उससे तो एक कर्मचारी निष्पक्ष काम नहीं कर सकता। सांसद ने स्वयं माना है कि संघ के आगे बड़े से बड़े लोग नतमस्तक होते हैं और जब संघ किसी मामले में खिंचाई करता है तो स्थानांतरण और पोस्टिंग कोई मायने नहीं रखता है।
ऑडियो में, शर्मा ने यहां आरएसएस के कार्यकर्ता ग्यारसी लाल पर नैतिक द्वेषता निकालने की बात की तो सांसद ने कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता। सांसद और लेक्चरर का यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
पीएम मोदी बोले :सरकार ही सब कर लेगी इस सोच से हमें बाहर आना है, समाज की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति
बाढ़ के कारण न्यूयॉर्क में आपातकाल की घोषणा
चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन, सेना में शामिल होंगे 156 'प्रचंड' लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर
Daily Horoscope