• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अमरकंटक से नमामि नर्मदे सेवा यात्रा शुरू

अनूपपुर। नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के संकल्प के साथ उद्गमस्थल अमरकंटक से रविवार को नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा शुरू हो गई। यात्रा की शुरुआत साधु-संत, पर्यावरणविद, समाज के प्रतिनिधियों के साथ राजनीतिक हस्तियां की मौजूदगी में हुई। नर्मदा सेवा यात्रा के शुरू होने से पहले नर्मदा नदी को प्रतीकात्मक रूप से चुनरी ओढ़ाई गई और कलश यात्रा निकली गई।
शुभारंभ कार्यक्रम में महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, चिन्मयानंद स्वामी, बाबा कल्याण दास, देव प्रभाकर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह कार्यवाह भैया जी जोशी, स्टॉक होम वॉटर प्राइज से सम्मानित राजेंद्र सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दीप प्रज्‍जवलित किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों केा नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के साथ नदी के दोनों ओर पौधरोपण का संकल्प दिलाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान को नर्मदा यात्रा की ध्वजा सौंपी गई।

यात्रा के शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा के उदगम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के विकास एवं जनता की सुख समृद्धि एवं पर्यावरण संरक्षण की आकांक्षा के साथ मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाई। नर्मदा मंदिर में वैदिक विधि-विधान के साथ एवं साधु-संतों के मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की।

इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान, साधु-संतों की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मां नर्मदा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर रामघाट तक पहुंची। कलश यात्रा के आगे-आगे लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारों एवं कलश के साथ महिलाएं चल रही थीं। नगरवासी पुष्प-वर्षा कर रहे थे। पवित्र नगरी अमरकंटक में धार्मिक उत्साह एवं उत्सुकता का वातावरण बना हुआ है।

इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार सुबह नर्मदा सेवा यात्रा शुरू होने के पहले अमरकंटक स्थित विभिन्न आश्रमों का भ्रमण किया। उन्होंने संत महात्माओं से भेंट कर नर्मदा सेवा यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी और उन्हें यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
-> जब रीता जोशी की गर्दन फंसी रथ में, पढिये फिर कैसे मचा हड़कंप और बची जान

यह भी पढ़े

Web Title-MP Narmada service travel today saints invites
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: narmada service travel, saints invites, shivraj singh chauhan, chief minister of madhya pradesh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved