• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सांसद ने की केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री से भेंट

mp manoj rajoriya meet the tourism and culture state minister - Karauli News in Hindi

करौली। करौली-धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने सोमवार को केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री डॉ महेश शर्मा से मुलाकात की और उनसे करौली के श्री मदनमोहन मंदिर को कृष्णा सर्किट से जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थान में प्रमुख मंदिरों के विकास हेतु कृष्णा सर्किट योजना बनाई है। जिसके लिए वर्ष 2016-17 के 91.45 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि कृष्णा सर्किट में पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थान के गोविन्ददेव जी मंदिर जयपुर, सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर और नाथद्वारा के श्रीनाथजी के मंदिर को सम्मिलित किया गया है। जबकि श्री मदनमोहनजी का कृष्ण मंदिर भी इन्ही मंदिरों की श्रेणी में आता है। इसलिए इसकी महत्वता को देखते हुए इस मंदिर को भी कृष्णा सर्किट से जोड़ा जाना चाहिए। डॉ राजोरिया ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के पोते ब्रजनाथ की ओर से श्री गोविन्द देव जी, श्री गोपीनाथ जी और श्री मदनमोहनजी के विग्रह का निर्माण किया गया है। उनकी दादी रूकमनी जी ने ब्रजनाभ को बताया कि श्री गोविन्द देव के विग्रह का मुख, श्री गोपीनाथ जी के विग्रह का वक्षस्थल और श्रीमदनमोहन के विग्रह के चरण भगवान कृष्ण के साक्षात रूप हैं। इसलिए किवदंती है कि यदि एक ही सूर्य में इन मूर्तियों के दर्शन किए जाए तो भगवान कृष्ण के साक्षात दर्शन का पुण्य प्राप्त होता है। पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने सांसद डॉ. मनोज राजोरिया की मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए इस सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। डॉ. मनोज राजारिया ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा से उनके संसदीय क्षेत्र करौली-धौलपुर जिलों के भारत प्रसिद्ध अन्य धार्मिक तीर्थ स्थलों धौलपुर के मचकुण्ड, करौली के जैन तीर्थ श्रीमहावीर जी और मेहंदीपुर बालाजी आदि धार्मिक स्थलों को भी विकसित करने मांग की है।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर

यह भी पढ़े

Web Title-mp manoj rajoriya meet the tourism and culture state minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karauli, news, rajasthan, mp, manoj, rajoriya, tourism, culture, state, minister , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karauli news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved