भोपाल। मध्यप्रदेश में दो बेटों को सरकारी विभाग की सहायता के अभाव में अपने पिता के शव को कपडे में पलेटकर बांस से लटकाकर ले जाना पडा। घटना सेमरिया पुलिस चौकी के पोडी गांव की है। पौडी गांव में रहने वाले बुजुर्ग सियंवर की मौत संदिग्ध हालत में हो गई। इस पर सिंयवर के बेटों ने पुलिस चौकी को इस बारे में सूचित किया। चौकी इन्जार्च ने उनको पिता के अंतिम संस्कार से पहने पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। सियंवर के दोनों बेटों ने पिता के शव को ले जाने के लिए पुलिस से सहायता मांगी लेकिन उन्होनें मदद नहीं की।
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope