बूंदी। सांसद ओम बिरला ने बुधवार को यहां सर्किट हाउस में आमजन के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान उन्होंने समस्याएं लेकर आने वाले परिवादियों के प्रार्थना पत्र लिए और समस्या के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर राहत प्रदान करें। सासंद बिरला के समक्ष लोगों ने बूंदी में नए उद्योग स्थापित कर रोजगार के अवसर बढ़ाने सहित राजस्व संबंधी तथा व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याएं रखकर उनके समाधान की बात कही। संासद ने भरोसा दिलाया कि तय समय में समस्याओं का समाधान कर राहत दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित विकास कार्यों की प्रगति जानकारी भी ली। जन सुनवाई के दौरान बूंदी विधायक अशोक डोगरा, नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, महिपत सिंह हाडा, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : मंदिर-मस्जिद विवादों पर अदालतें कोई आदेश न दें, सर्वे का आदेश भी न करें
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव पारित, भारत ने किया समर्थन
Daily Horoscope