कपूरथला। स्थानीय पुलिस पार्टी ने लोहियां चुंगी पर नाकेबंदी में एक व्यक्ति को शक के अधार पर पूछताछ कर उससे चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है। डीएसपी संदीप कौर के अनुसार सुल्तानपुर लोधी के थाना प्रभारी जंगजीत सिंह के निर्देश पर केवल सिंह एएसआई के नेतृत्व में पुलिस पार्टी लोहियां चुंगी पर नाकेबंदी पर थी। इस दौरान डल्ला फाटक की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुरिंदर सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव जाफरपुर थाना शाहकोट बताया। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कथित तौर पर काबूल किया कि उसने शाहकोट से ब्जाज पलटीना पीबी-09 बी 3639, नकोदर से पल्सर पीबी 08 सीई0408 और मल्लीयां से पलटीना के साथ साथ नकोदर से हीरो होंडा स्प्लेंडर पीबी 41सी 1649 चोरी किया। उन्होंने बताया कि सभी मोटर साइकिल बरामद कर लिए गए हैं।
[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
जिम्मेदारी निभाई होती तो बहराइच की घटना नहीं होती: मायावती
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope