यमुनानगर। गांव कैल में ब्याज पर पैसे के न मिलने पर देर रात बदमाशों में एक घर पर घुस कर मारपीट करने के बाद घर की बहु को जबरन उठा कर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन महिला की सास ने हिम्मत दिखाई और बदमाशा भागने पर मजबूर हो गए। जानकारी के अनुसार कैल गांव निवासी शिक्षा ने 15 हजार रू ब्याज पर लिए थे। जिसमें से कुछ पैसे अभी बाकी है। देर रात फाइनेंसर अपने पैसे लेने के लिए दो गाडियों में बदमाश भर कर लाया और आते ही घर में घुस कर उसने पहले तो शिक्षा के लडके प्रवीन कुमार से मारपीट की और बाद में उसने प्रवीन की पत्नी को जबरन गाडी में बिठा लिया और कहा कि पैसे दे जाना और अपनी बहु को ले जाना। उन्होंने जैसे ही बहु को गाड़ी में बिठाया उसकी सास बदमाशों से भिड़ गई और बहु को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाल लिया। इस घटनाक्रम में परिवार के कई सदस्यों को चोंटे भी आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्याज दाम पर काबू पाने के उपायों का जायजा लिया
Unnao Gangrape Case : पीडि़ता को भेजा गया सफदरजंग अस्पताल, महिला आयोग ने UP DGP से मांगी रिपोर्ट
CBSE के सभी स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लागू, इन तीन क्लास के लिए किया डिजाइन
Daily Horoscope