भीलवाड़ा। एक हजार व 5 सौ रुपए के नोट बन्द होने के बाद शुक्रवार को एटीएम खुलने थे लेकिन, अधिकतर एटीएम बन्द होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। शहर में करीब 70 फीसदी एटीएम शुक्रवार को भी बन्द हंै। जिसके कारण बाकी के एटीएम पर लम्बी-लम्बी कतार लगी हंै। उनसे भी मात्र 1900 रुपए ही निकल पा रहे हैं। एटीएम से पैसा निकालने आए सूर्यकान्त प्रजापत व पिन्टू ने कहा कि हम शहर के कई एटीएम से होकर आ रहे हंै लेकिन, कहीं भी कोई एटीएम नहीं खुला हुआ है। यहां पर एटीएम खुला हुआ है। इसमें 2 हजार भर दें तो, 2 हजार का नोट मिल जाता है। जिसके कारण हम 1900 रुपए ही भर रहे हैं। जिससे 100-100 रुपए के नोट मिल सकें। वहीं चुनिंदा बैंकों के ही एटीएम ही खुले होने से शहरवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
IPL ओपनिंग सेरेमनी : अरिजीत सिंह की मैजीकल परफोर्मेंस पर झूमे सवा लाख दर्शक, परी बनकर उतरीं तमन्ना
भाजपा स्थापना दिवस पर पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे सामाजिक समरसता का मंत्र
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
Daily Horoscope