छिंदवाडा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में वर्षों पहले प्यार की खातिर
जान देने वाले युवक-युवती की याद में पांढुर्ना गांव में शुक्रवार को
आयोजित गोटमार मेला में परंपरा के मुताबिक दो गांवों के बीच पत्थर युद्ध
हुआ, जिसमें 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को
नागपुर रेफर किया गया है। छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में परंपरा के मुताबिक,
चंडीमाता के मंदिर के पास जाम नदी पर सावरगांव और पांढुर्ना के लोगों के
बीच पोला पर्व (बैलों की पूजा का पर्व) के दूसरे दिन लगने वाले गोटमार मेला
में पत्थरबाजी होती आई है। शुक्रवार को भी यह मेला लगा और यहां पहुंचने
वालों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए।
पुलिस अधीक्षक जी.के. पाठक
ने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के मुताबिक, शुक्रवार को भी
गोटमार मेला लगा। इस मेले के दौरान हुए पत्थर युद्ध में 400 लोग घायल हुए
हैं। इनमें से 61 घायल अस्पताल ले जाए गए। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें
नागपुर भेजा गया है। बाकी को मेला स्थल पर ही प्राथमिक उपचार मुहैया कराया
गया। उन्होंने आगे बताया कि इस बार प्रशासन ने गोटमार मेला में गोफन
(रस्सी में बांधकर पत्थर फेंकना) के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाई थी,
क्योंकि रस्सी में बांधकर पत्थर के फेंकने से उसकी रफ्तार कई गुना तेज होकर
सामने वाले को ज्यादा आघात पहुंचाती है।
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope