जयपुर । सांगानेर कस्बे में लाल मुंह के बंदरों का आतंक है। जिसमेें कई लोग पिछले कई दिनों से बंदरों के आंतक से परेशान है परन्तु वन विभाग और निगम की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पण्डित सुरेश मिश्रा ने मांग की है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकडऩे के लिये कार्रवाही करें अन्यथा कांग्रेस कार्यक्रता सडकों पर आकर विरोध प्रदर्शन करेगें।
मिश्रा ने कहा है कि लगातार वन विभाग और निगम को आमजनो द्वारा सूचना देने के बाद भी कार्यवाही नहीं होना दुखद है। सांगानेर की विभिन्न कॉलोनियों में लोगों का रहना दुभर हो गया है और कई लोग बंदरों के काटने से जख्मी हो गये है। ऐसे में विशेष दल वन विभाग को गठित करके कार्यवाही करनी चाहिए। यदि दो दिन में बंदरो को पकडने की प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope